पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर दिए अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। जब लालू यादव से नीतीश कुमार की इस यात्रा के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने एक विवादित और बेतुका जवाब दिया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
लालू ने कहा, “वह (नीतीश कुमार) आंख सेकने जा रहे हैं, जाने दीजिए। पहले अपनी आंखें सेकें, फिर सरकार बनाने की सोचेंगे।” इस टिप्पणी के बाद कई नेताओं ने उनकी आलोचना की है और इसे उनकी मानसिक स्थिति को लेकर सवाल उठाने का कारण बताया है।
क्या है महिला संवाद यात्रा?
लालू यादव की टिप्पणी तब आई, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में महिलाओं के मुद्दों पर सीधे संवाद स्थापित करने के लिए ‘महिला संवाद यात्रा’ शुरू करने का ऐलान किया था। यह यात्रा महिलाओं के अधिकारों, उनकी सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। नीतीश कुमार की इस पहल का विरोध करने के बजाय, लालू यादव ने इस यात्रा को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की।
राजीव रंजन ने किया लालू की आलोचना
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने कहा, “लालू को नहीं पता होगा कि बिहार के लोगों ने उन्हें पहले कैसे बर्दाश्त किया। अब उनका असली चरित्र सामने आ गया है। ये लोग घृणित मानसिकता वाले हैं।” राजीव ने लालू की टिप्पणी को पूरी तरह से निंदनीय बताया और कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि उनका मानसिक स्तर गिर चुका है।
सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की प्रतिक्रिया
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू की इस टिप्पणी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और कहा कि इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल चिंताजनक है। चौधरी ने यहां तक कहा कि लालू यादव को अस्पताल जाने पर विचार करना चाहिए। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी लालू यादव के बयान को गंभीरता से लेते हुए कहा, “लालू जी अंतिम चरण में हैं, वे अब चीजों को समझने और कुछ भी कहने में असमर्थ हैं।”
प्रियंका चतुर्वेदी ने किया सेक्सिस्ट करार
उद्धव ठाकरे की शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी लालू यादव की टिप्पणी की आलोचना की और इसे ‘सेक्सिस्ट’ करार दिया। उन्होंने कहा, “यह एक सेक्सिस्ट टिप्पणी है और लालू के अपने परिवार के सदस्य भी उन्हें इस तरह के बयान देने से बचने की सलाह दे सकते हैं।”
लालू यादव का ममता बनर्जी को समर्थन
इसी बीच, जब इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर सवाल पूछा गया, तो लालू यादव ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है। हम ममता का समर्थन करेंगे। ममता बनर्जी को (इंडिया ब्लॉक) का नेतृत्व दिया जाना चाहिए।” इस पर महुआ माझी, जेएमएम सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है, और सर्वसम्मति से निर्णय लेने की बात की।
लालू यादव का यह बयान निश्चित रूप से राजनीतिक गलियारों में नया विवाद खड़ा कर चुका है, और उनके इस तरह के बयानों को लेकर बिहार की राजनीति में तूफान मचने की संभावना है।