केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, और इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर तक ‘शेतकरी समृद्धि’ विशेष किसान रेलगाड़ी का शुभारंभ किया। यह विशेष रेलगाड़ी महाराष्ट्र के किसानों की उपज को देश के अन्य हिस्सों तक तेजी से पहुँचाने का काम करेगी, जिससे किसानों को उनकी उपज के सही दाम मिल सकें।
श्री वैष्णव ने बताया कि यह ट्रेन नासिक, जलगांव, भुसावल, इटारसी, और जबलपुर सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, और किसानों को ₹4 प्रति किलो की दर से अपनी उपज भेजने की सुविधा प्रदान करेगी। यह गाड़ी किसानों के साथ-साथ श्रमिकों के लिए भी सस्ती यात्रा का साधन होगी।
उन्होंने कहा कि यह पहल महाराष्ट्र के किसानों की पुरानी मांग को पूरा करेगी और उनकी आय में वृद्धि में सहायक होगी।