नारायण झा
कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशिया गांव में शुक्रवार की रात्रि दादा के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और शनिवार की रात्रि पोता के घर चोरों ने चोरी की। सुनने में जरा अटपटा जरूर लगता है मगर सच है। जी हां कोढ़ा थाना क्षेत्र के शिशिया ग्राम में बीते रात्रि एक घर से एक लाख रूपये का साउंड बॉक्स, लाईट, तिरपाल का चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा किया गया है। मामले में शिशिया ग्राम निवासी मुकेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह ने कोढ़ा थाना में आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाया है। पीड़ित शीशिया ग्राम निवासी मुकेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू के द्वारा दिए गए आवेदन में जिक्र किया है कि शनिवार की रात्रि मेरे घर से अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों के द्वारा आहूजा कंपनी का दो साउंड बॉक्स जिसका कीमत करीब एक लाख रूपये एवं लाइट 20 कीमत 10 हजार और तिरपाल कीमत 5000 लेकर चला गया। इस घटना में एक लाख 15 हजार रुपए का सामान चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। आवेदन में उन्होंने मामले की जांच करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं थाना अध्यक्ष रुपक रंजन सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब हो कि शीशिया ग्राम में शुक्रवार की रात्रि में मुकेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू के दादा के घर में भी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।