उपेंद्र कुशवाहा मिले गृह मंत्री अमित शाह से, NDA में वापसी अटकलें तेज

बिहार।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  की JDU से अलग होकर नई पार्टी का गठन करने वाले उपेंद्र कुशवाहा  ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृह मंत्रालय में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. उपेंद्र कुशवाहा अमित शाह की इस मुलाकात को बिहार में तेजी से बदल रहे नए राजनीतिक समीकरण के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा नई पार्टी के साथ एक बार फिर से NDA में शामिल हो सकते हैं.

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की पार्टी में रहने के दौरान भी नीतीश-लालू गठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. वे जेडीयू में होने के बावजूद लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर थे. पार्टी के अंदर बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिलने की वजह से उन्होंने JDU से अलग होकर अपनी नई पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ का गठन किया.

यह कहा जा रहा है कि कुशवाहा एनडीए के घटक दल के तौर पर भाजपा के साथ मिलकर बिहार में 2024 का लोक सभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि दोनों ही पार्टियों की तरफ से अभी इसका औपचारिक ऐलान किया जाना बाकी है.

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment