‘कांग्रेस मुक्त’ भारत की बात करते थे ,अब दक्षिण भारत ‘भारतीय जनता पार्टी मुक्त’ हो चुकी है.’:भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि जो लोग ‘कांग्रेस मुक्त’ भारत की बात कर रहे थे, लेकिन अब दक्षिण भारत अब ‘बीजेपी से मुक्त’ हो गया है. पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, ‘पहले हिमाचल प्रदेश जीते और अब कर्नाटक. हिमालय से लेकर अब समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है. जो ‘कांग्रेस मुक्त’ भारत की बात करते थे अब दक्षिण भारत में ‘भारतीय जनता पार्टी मुक्त’ हो चुकी है.’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी को अहसास हो गया था कि वह कर्नाटक में हारने वाले हैं. यही कारण है कि मोदी जी की जगह सारे टेलीवीजन में नड्डा जी की फोटो लगने लगी है. दूसरी बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग मोदी की जगह योगी-योगी करने लगे. बुलडोजर की बात करने लगे. मोदी जी का जादू अब समाप्त हो गया है.’

उधर, राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता और अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि दक्षिण भारत के इस राज्य में ‘नफरत का बाजार’ बंद हो गया है और ‘मोहब्बत की दुकानें’ खुली हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि कर्नाटक की गरीब जनता की शक्ति ने सांठगांठ वाले पूंजीवादियों की ताकत को हरा दिया है. राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सबसे पहले मैं कर्नाटक की जनता, कर्नाटक में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं तथा वहां काम करने वाले सभी नेताओं को बधाई देता हूं.’ उनका कहना था, ‘कर्नाटक के चुनाव में एक तरफ सांठगांठ वाले पूंजीवादियों की ताकत थी, दूसरी तरफ तरफ गरीब जनता की शक्ति थी. ‘शक्ति’ ने ‘ताकत’ को हरा दिया.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘इस चुनाव में कांग्रेस गरीबों के साथ खड़ी हुई. हमने नफरत और गलत शब्दों से लड़ाई नहीं लड़ी. हमने प्यार से दिल खोलकर यह लड़ाई लड़ी.’ उनके मुताबिक, ‘कर्नाटक की जनता ने यह दिखाया है कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ और मोहब्बत की दुकाने खुलीं.’ मालूम हो कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने कई मौकों पर कहा था, ‘मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं.’ राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता से जो पांच प्रमुख वादे किए गए हैं, उन पर सरकार बनते ही काम शुरू हो जाएगा.

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment