वैशाली:भारी मात्रा में नकली टाटा नमक बरामद 

दो दुकानदार गिरफ्तार मुम्बई विजिलेंस के साथ सराय थाना ने की थी छापामारी।

चौथी वाणी – हाजीपुर से अनिल राज की रिपोर्ट

 

सराय-थाना क्षेत्र के हाट रोड सराय स्थित दो गल्ला दुकान पर गुप्त सुचना पर टाटा शाल्ट नमक के सिनियर औफिसरो ने सराय पुलिस के सहयोग से शुक्रवार संध्या मे छापेमारी कर चौदह क्यूंटल पच्चास किलो नकली नमक सहित दो धंधेबाज को हिरासत मे लेकर थाने पर ले आयी.जानकारी के अनुसार टाटा शाल्ट नमक के सिनियर औफिसर टोटन चक्रवतीं को गुप्त सुचना मिला कि सराय थाना क्षेत्र के हाट रोड सराय स्थित रामनाथ वर्क शोप सहित बाबा हरियरनाथ गल्ला.दुकान पर टाटा शाल्ट नमक नकली बिक्री कि जा रही हैं.जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक वैशाली को संबंध मे सुचना देते हुऐ एक टीम गठित कर टीम मे प्रदीप घोस जांच कर्ता,नशरूद्भिन मंडल जूनियर ईनभेसटिगेटर के साथ सराय पुलिस पुअनि पुष्प राज शर्मा,सअनि अजय कुमार सिह सहित पुलिस बल के साथ दोनो गल्ला दुकान पर शुक्रवार संध्या मे छापेमारी कर नकली चौदह क्यूंटल पच्चास किलो टाटा शाल्ट नमक जप्त कर सहित दोनो दुकानदार को हिरासत मे लेकर थाना पर लाकर जप्ती सुची बना सराय पुलिस को आवेदन सुपूर्द कर दिया.सराय पुलिस ने आगे कि प्रक्रिया मे जुट गयी हैं। ज्ञात हो कि इस तरह की कोई मामला पूर्व में भी सामने आई हैं। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन उन व्यवसाइयों पर समुचित कार्रवाई नहीं करती कारण जो भी हो पर नकली समान देकर आम लोगों को ठगना कहा तक उचित-अनुचित है ये तो स्थानीय व्यवसाय और प्रशासन ही जाने।की किन लोगों के संरक्षण में कार्य हो रहा है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment