वाराणसी दौरा: दुष्कर्म की घटना पर PM मोदी गंभीर, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

Varanasi visit: PM Modi is serious about the rape incident, gave strict instructions to the officials

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने कुछ दिन पहले हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से इस मामले में सभी दोषियों को चिन्हित कर कड़ी सजा देने की बात कही, साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस इंतजाम करने को कहा।

यह वाराणसी दौरा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पहली बार हुआ है। प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए।

एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना, एके शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी द्वारा किया गया।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें वाराणसी की सड़क संपर्क व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई परियोजनाएं शामिल हैं, जैसे कि वाराणसी रिंग रोड और सारनाथ के बीच सड़क पुल, भिखारीपुर व मंडुआडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर, और एनएच-31 पर अंडरपास सड़क सुरंग।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे काशी शहर में उत्साह का माहौल है। सड़कों पर पीएम मोदी के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, और आम जनता में उनके स्वागत को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment