चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “नारा लगाओगे तो गर्दन कट जाएगा। शांति से बैठिए, दबाव नहीं बना सकते हैं।” इस वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और प्रशांत किशोर के इस बयान को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना बिहार के गया जिले की बेलागंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से जुड़ी है। प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें बेलागंज सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा होनी थी। जब प्रशांत किशोर ने खिलाफत हुसैन के नाम की घोषणा की, तो वहां मौजूद अमजद हसन के समर्थकों ने विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान प्रशांत किशोर ने मंच से सभी को शांत रहने की अपील की और कहा, “नारा लगाओगे तो गर्दन कट जाएगा। शांति से बैठिए, दबाव नहीं बना सकते हैं।”
उम्मीदवारों की घोषणा और राजनीतिक माहौल
बेलागंज और इमामगंज उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी। बेलागंज सीट पर यह उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव इस सीट से विधायक चुने गए थे, लेकिन जहानाबाद से सांसद बनने के बाद उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया, जिससे यह सीट खाली हो गई।
प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद उपचुनाव का माहौल और भी गर्म हो गया है, और सोशल मीडिया पर इस घटना की लगातार चर्चा हो रही है।