मंदिर में मांस फेंकने पर भड़की हिंसा, जिला प्रशासन ने लिया सख्त एक्शन

पटना.बिहार के औरंगाबाद जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने शांति भंग करने के इरादे से तीन मंदिरों में मांस के टुकड़े फेंके. इसके बारे में पता चलते ही ग्रामीण भड़क उठे और जिला प्रशासन को घटना के बारे में बताया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि रविवार को औरंगाबाद के हसपुरा ब्लॉक के हसपुरा व अमझर शरीफ पंचायत में कुछ अज्ञात लोगों ने तीन मंदिरों में मांस के टुकड़े फेंक दिए. इसके बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी और इलाके के एसडीएम और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. मामले में एक्शन लेते हुए औरंगाबाद प्रशासन टीम के सदस्यों ने मंदिर से मांस के टुकड़े हटाएं और बाद में परिसर को धोया. यही नहीं अज्ञात लोगों ने एक दुकान पर स्थानीय मुखिया और एक राजनीतिक दल के खिलाफ नारे वाला एक पोस्टर भी चिपका दिया।

औरंगाबाद के जिला मजिस्ट्रेट सुहर्ष भगत ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के एसडीएम और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. हमने दोनों पक्षों को बुलाकर उनसे इस तरह के उकसावे से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमने ग्रामीणों को सहयोग करने की अपील की हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने आगे कहा कि हमने क्षेत्र में मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की है और उनसे हर दो घंटे में स्थिति रिपोर्ट देने को कहा है. हमने शांति बनाए रखने के लिए रविवार शाम को फ्लैग मार्च भी किया.

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment