नई दिल्ली। भले ही Vodafone-Idea को Reliance Jio और Airtel से कड़ी टक्कर मिल रही हो, लेकिन वह देश में नए-नए प्लान लॉन्च करने के मामले में पीछे नहीं है. टेलिकॉम ऑपरेटर ने चुपचाप अपने डेटा सेगमेंट में एक नया प्लान पेश किया है. बता दें कि टेलीकॉम ऑपरेटर ने इस साल जनवरी में अपने 1.3 मिलियन ग्राहक खो दिए हैं. कंपनी, नए और किफायती प्लान लाकर अपने ग्राहकों को बनाए रखने की कोशिश कर रही है. कंपनी यह भी उम्मीद कर रही है कि नये प्लान, नये यूजर्स को जोड़ने में कामयाब होंगे. Vodafone-Idea अभी 181 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. आइये इसमें मिलने वाले ऑफर्स या बेनिफिट्स पर एक नजर डालते हैं.
181 रुपये के नए लॉन्च किए गए प्लान में 30 दिनों के लिए सभी लाभ मिलते हैं. साथ ही, यह पैक यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा देता है. दिए गए डेटा के खत्म होने के बाद, यह दोपहर 12 बजे के बाद फिर से रीसेट हो जाएगा. यह एक 4जी प्लान है और विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो एक्टिव पैक के साथ अतिरिक्त डेटा की तलाश कर रहे हैं.
बता दें कि टेलिकॉम ऑपरेटर लगातार प्रीपेड सेगमेंट में पैक लॉन्च कर रहा है. हाल ही में टेलिकॉम ऑपरेटर ने 289 रुपये और 429 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं, जहां यूजर्स को 78 दिनों तक इसका फायदा मिलेगा.