देश में उग्रवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों ने कड़ी कार्रवाई तेज कर दी है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। अब पुलिस ने मोस्ट वांटेड महिला नक्सली सुजाता को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसके सिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था।
1 करोड़ की इनामी महिला नक्सली
गिरफ्तार की गई महिला नक्सली सुजाता बस्तर डिवीजनल कमेटी की प्रभारी है। उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम रखा गया था, जो विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित किया गया था।
सालों से मोस्ट वांटेड
सुजाता का नाम नक्सली गतिविधियों में लंबे समय से शामिल रहा है। उसे तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है, और वह कई सालों से मोस्ट वांटेड की सूची में थी।
माडवी हिड़मा के साथ काम
कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा के साथ काम करने वाली सुजाता ने बस्तर में उग्रवाद फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह बड़े नक्सली लीडर रहे किशनजी की पत्नी भी बताई जाती है।
बस्तर से चलाती थी गैंग
पश्चिम बंगाल में किशनजी की मौत के बाद सुजाता ने बस्तर में नक्सली गतिविधियों को फैलाया। वहां नक्सलियों की प्रेस रिलीज़ भी सुजाता के द्वारा जारी की जाती थीं।
कई राज्यों ने रखा था इनाम
सुजाता पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ ने इनाम घोषित किया था, जो कुल मिलाकर 1 करोड़ रुपये थे। वह हिंदी, अंग्रेजी और तेलुगु सहित कई भाषाएं बोलने में सक्षम थी।
बीमार होने के कारण हुई गिरफ्तारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 60 वर्षीय सुजाता लंबे समय से बीमार थी और इलाज के लिए छत्तीसगढ़ से तेलंगाना गई थी, जहां पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर उसे कोत्तागुड़म में गिरफ्तार किया। अब पुलिस उससे नक्सलियों से जुड़े कई अहम राज उगलवाने की कोशिश कर रही है।