पटना से वैशाली आये थे बैंक लूटने और लूट ली पेट्रोल पंप 

पटना से वैशाली आये थे बैंक लूटने और लूट ली पेट्रोल पंप

वैशाली से अनिल राज की रिपोर्ट

वैशाली लूटने आया था बैंक,असफल होने पर लूट लिया पेट्रोल पंप लूट लिया यानी,आया हूँ तो कुछ कर जाऊंगा ये है अपराधियों की मंसूबा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप लूट का पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में हुआ सफल उद्भेदन…पटना कुम्हरार निवासी संजू कुमार और सूरज कुमार अरेस्ट वही एक फरार सभी पूर्व कई कांडों में है सामिल,जल्द होगी गिरफ्तारी वहीं सराय थाना क्षेत्र में सराय बाजार में गोली मारकर व्यवसायिक के मुन्शी से 12 लाख की लूट मामले का भी जल्द होगा खुलाशा लूट मामले में सराय अध्यक्ष अनिल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई शुरू महनार लूट मामले में लापरवाही वरतने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई मामले में ब्रीफ कर रहे पुलिस कप्तान श्री मनीष ने दी जानकारी।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment