सरकारी विधालय के प्रांगण में करंट लगने का मामला
अनिल राज के साथ अजय कुमार की रिपोर्ट
वैशाली जिले के वैशाली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महमदपूर मनोरथ के सरकारी विद्यालय में खाना बनाने के दौरान महिला रसोई कर्मी की विद्युत के सम्पर्क में आने से महिला घायल, स्थिति नाजुक।
स्थानीय अस्पताल में चल रही है रसोई कर्मी का इलाज।