सड़क दुर्घटना में फौजी की मौत,मचा कोहराम

 

 

वैशाली(चौथी वाणी)। हाजीपुर जन्दाहा मार्ग के रहिमापुर चौक पर हाइवा के ठोकर से ड्यूटी से रिजर्व ऑटो कर घर लौट रहे सीआरपीएफ जवान की मौत शुक्रवार सुबह सदर अस्पताल हाजीपुर में हो गई घटना की सूचना मृतक जवान के मोबाइल नम्बर से ही घटना स्थल पर उपस्थित ब्यक्ति के द्वारा दिया गया जिसके बाद घर मे कोहराम मच गया और भागे भागे घरवाले सदर हाजीपुर पहुचे।मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाने के खोखसा गांव के दिनेश रजक का पुत्र रवि भूषण कुमार जो सीआरपीएफ रैंक CT/GD 175324469 छतीसगढ़ से पोस्टिंग झारखण्ड किये जाने के बाद 10 दिनों की छुट्टी मिलने पर घर आ रहा था शुक्रवार सुबह वह हाजीपुर जंक्शन ट्रेन से उतरा जिसके बाद उसने ऑटो रिजर्व की और घर लौट रहा था जब रहिमापुर चौक पर एक अनियंत्रित गति से जा रही हाइवा ने जबरदस्त ठोकर मारी जिसके चलते सड़क से नीचे टेम्पू जा गिरा इक्के दुक्के लोग ही कड़ाके की ठंड के कारण चौक पर थे जिनके हो हल्ला करने पर अन्य लोग भी जुटे और टेम्पु से सबको निकाला और सभी को सदर भेज दिया स्थानीय लोगो के मुताबिक चालक,सीआरपीएफ जवान के साथ एक और ब्यक्ति टेम्पु पर था जो दुर्घटना में घायल था।असमायिक हादसे के कारण घर सहित गांव में कोहराम मचा परिवार में मृतक रविभूषण के पिता,माता का रो-रोकर बुरा हाल है उसका बड़ा भाई शशि कुमार जो झारखण्ड में ही किसी प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत के पहुचने के लोग प्रतीक्षा में देखे गए।वही प्रभारी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह द्वारा मामले में जानकारी दी गई कि सदर अस्पताल में मृतक के परिजन द्वारा बयान दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment