एकमा(चौथी वाणी)। मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक फेज-टू में संचालित नूडल्स फैक्ट्री में रविवार की सुबह बॉयलर फटने के बाद हुई दुर्घटना में मौत के शिकार हुए सात कर्मियों में सारण जिले का भी एक कर्मी शामिल हैं। रसूलपुर थाना क्षेत्र के खजुआन गांव निवासी सीनियर ब्वॉयलर ऑपरेटर 50 वर्षीय ललन यादव के उक्त दुर्घटना में मौत होने की जानकारी जैसे ही खजुआन गांव स्थित पैतृक गांव पहुंची, गांव में कोहराम मच गया और पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।बताया गया है कि लगभग ढाई साल से रसूलपुर थाना क्षेत्र के खजुआन गांव निवासी स्व. चंदेश्वर यादव के पुत्र ललन यादव मुजफ्फरपुर के बियाडा बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज-टू के नूडल्स फैक्ट्री में सीनियर बॉयलर ऑपरेटर के पद पर तैनात थे। बताया गया है कि मृतक ललन यादव का 25 वर्षीय पुत्र विकास भी उसी नूडल्स फैक्ट्री में हेल्पर का काम करता था।
बताया गया है कि रोज की तरह रविवार को भी ललन यादव अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से रविवार की सुबह लगभग 9:40 बजे यह दुर्घटना हो गई। जिसमें ललन यादव सहित सात कामगारों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं मृतक ललन यादव अपने पीछे दो पुत्र क्रमशः विकास यादव व आकाश यादव और एक पुत्री अंजू कुमारी सहित पत्नी बासमती देवी को छोड़ गए हैं। सूचना के बाद नजदीकी परिजन व ग्रामीण ललन यादव के शव को लेने मुजफ्फरपुर रवाना हो चुके हैं।