पूर्वी हरीहांस में चुनावी रंजिश को ले मारपीट,चार पर प्राथमिकी दर्ज

हुसैनगंज(चौथी वाणी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पूर्वी हरीहांस पंचायत के खोदाईबारी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक को चुनाव के दिन मारपीट किया गया एवं केश करने पर जान से मारने कि धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र में तीसरे चरण में मतदान के दौरान खुदाई बारी मध्य विद्यालय में मतदान चल रहा था, जहां पर चार लड़कों ने रास्ते में घेर कर पीड़ित युवक को जबरन दूसरे पक्ष में मतदान करने का आरोप लगा कर  लाठी डंडे से मारने पीटने लगे थे। और धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर तुम थाने तक केस करते हो तो हम तुम्हें और मारपीट कर जान से खत्म कर देंगे। पिड़ित ने कहा कि इसके अलावा पूर्व में भी असामाजिक तत्वों के लड़कों द्वारा मारा पीट करने का आवेदक ने आरोप लगाया है जिसको लेकर पीड़ित अब्दुल रशीद ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में लेट होने का कारण आपसी पंचायती बताया है। आवेदन के अनुसार पिछले आठ अक्टूबर को मतदान कर वापस आने के क्रम में बीच सड़क पर गिरकर चार लड़कों ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दिया। उन्होंने बताया कि गांव के ही दो भाई मिस्टर अली,दुलारे अली, पिता राजू अली, भूदूआ अली, पिता दस्तगीर अली,भूटटू अली, पिता अलियास मियां आदि ने हम पर लाठी डंडे से लैस हो जान मारने की नियत से हमला कर दिया। जब मैं चिल्लाया तो बचाने के लिए खेत से गाय भैंस के चरवाहों ने दौड़कर मेरा जान बचाई जहां मारपीट करने वाले लोगों ने उनसे भी नोकझोंक किया बाद में धीरे-धीरे कुछ लोग इकट्ठा हुए जब जाकर मामला शांत हुआ।पिड़ित आवेदक ने कहा कि मेरे पाॅकेट में इलाज के लिए रखे 10000  हजार रुपए भी मेरे  पाकेट से निकाल लिए जो उसने कर्ज लेकर अपनी बीमारी का इलाज लखनऊ जाकर कराने वाला था, बार बार मिले धमकी के कारण मुझे मजबूर होकर एक बार अपने बचाव के लिए प्राथमिकी दर्ज कराना पड़ा।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment