जीरादेई(चौथी वाणी)। मैरवा थाने के तितरा-बंगरा गावँ के एक युवक 33 हजार हाई वोल्टेज तार के चपेट में आ जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते यह बड़ी घटना घटी। रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण बिजली की 33 हजार वोल्टेज की तार को भूमिगत होकर गुजरना है। हाई वोल्टेज की नग्गी तार को इसी तरह से छोड़ देना विभाग की बड़ी लापरवाही को दरसाता है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा अनेको बार जीरादेई जेई नीतीश कुमार को आवेदन दिया गया है लेकिन अपने अड़ियल रवैये और अपने काम के प्रति लापरवाह जेई ने ग्रामीणों का एक नही सुना। जिसका नतीजा इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है।मृतक युवक तितरा-बंगरा गांव का भोला यादव का 17 बर्षीय पुत्र रोहित कुमार यादव है। जो अपने मवेशी के लिए घास काटने तितरा-बंगरा चवर में गया था। जो हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। बाद में ग्रामीणों ने शव को सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर रखकर घंटो आवागमन को बाधित रख मुवावजे और जीरादेई जेई में तत्काल कार्यवाही की मांग करते रहे। स्थानीय लोगो के साथ राजद के बरिष्ट नेता हरेन्द्र सिंह ने भी बिजली विभाग की घोर लापरवाही की निंदा की। स्थानीय मुखिया नुरनाबाब अंसारी ने भी ग्रामीणों का समर्थन किया। जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा घटना स्थल पर पहुँच बिजली विभाग के उच्चाधिकारी से बात कर मुवावजे की रकम को जल्द दिलाने का भरोषा दिलाया। जीरादेई भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशू शेखर उर्फ बबलू सिंह ने जीरादेई जेई पर कार्यवाही की मांग की। मैरवा थाना के थानाध्यक्ष श्री संजीव कुमार मुख्य मार्ग को खाली कर आवागमन को बहाल करने में तत्पर दिखे जिन्हें ग्रामीण जनता के आक्रोश का सामना भी कारण पड़ा। लेकिन मैरवा थाना प्रशासन के सूझ-बूझ के बाद रास्ते को खाली करा लिया गया।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर पत्नी पृथि नारायणन का भावुक पोस्ट: ‘अब वक्त है अपने होने का बोझ उतारने का’
चेन्नई: भारत के दिग्गज आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का... -
2024 में राजनीति में चमके फिल्म जगत के सितारे, कंगना रनौत से लेकर स्मृति ईरानी तक की यात्रा
साल 2024 खत्म होने में कुछ ही दिन शेष हैं, और यह साल फिल्म इंडस्ट्री के... -
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी और अपराजिता सारंगी के बीच बैग विवाद
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और भारतीय...