चौथी वाणी: से अनिल राज की रिपोर्ट
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला जवान की करतूत हुआ भारी बवाल
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उस वक्त भारी बवाल हो गया जब एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचीं थी। वही सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान ने कंगना को जोरदार थप्पड़ मार दी ।
दरअसल, बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कंगना गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। इसी बीच खबर आई कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान मौके पर तैनात सीआईएसएफ की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
बताया जा सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर चुनाव प्रचार के दौरान किसान आंदोलन के खिलाफ दिए गया बयानों से नाराज थी। जैसे ही कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचीं और सुरक्षा जांच के लिए आगे बढ़ी महिला जवान ने बीजेपी सांसद कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। कंगना रनौत ने महिला जवान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वही घटना के बाद काफी बबाल मचा हुआ है। मामले का जांच चल रही है। जवान पर होगी बड़ी करवाई