छपरा(चौथी वाणी)। सारण जिला त्रिस्तरीय पंचायती राज से राजद महागठबंधन के एमएलसी प्रत्यासी युवा समाजसेवी सुधांशू रंजन होंगे। शहर के सांढा ढाला स्थित झुनझुन पैलेस में कोविड नियमों का पालन करते हुए सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय की अध्यक्षता में हुई एक आवश्यक बैठक में घोषणा की गई। सारण जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित परसा विधायक छोटेलाल राय मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह गरखा विधायक सुरेंद्र राम मांझी विधायक डॉ सतेंद्र यादव एवं जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर सुधांशू रंजन की उम्मीदवारी की घोषणा संयुक्त रूप से की। बैठक को से। बैठक को संबोधित करते हुए सभी विधायक द्वय ने कहा कि इस बार सुधांशू रंजन की जीत सुनिश्चित है। राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि सारण की भूमि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कर्मभूमि है, और यहां से इसबार सुधांशू रंजन की जीत हर कीमत पर होगी। बैठक में मुख्यरूप से शामिल होने वालों में पूर्व प्रत्यासी सिपाही लाल महतो, प्रधान महासचिव मुखलाल महतो डॉ प्रीतम यादव सुपेन्द्र चौधरी उर्मिला यादव चंद्रावती यादव सुचित्रा कुमारी श्वेतांक राय पप्पू, गुड्डू सिंह सागर नौशेरवाँ सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष यादव उपेंद्र यादव इत्यादि मुख्यरूप से शामिल थे। बैठक का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने किया।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर पत्नी पृथि नारायणन का भावुक पोस्ट: ‘अब वक्त है अपने होने का बोझ उतारने का’
चेन्नई: भारत के दिग्गज आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का... -
2024 में राजनीति में चमके फिल्म जगत के सितारे, कंगना रनौत से लेकर स्मृति ईरानी तक की यात्रा
साल 2024 खत्म होने में कुछ ही दिन शेष हैं, और यह साल फिल्म इंडस्ट्री के... -
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी और अपराजिता सारंगी के बीच बैग विवाद
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और भारतीय...