नौतन में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक ही परिवार के चार लोगों को रौंदा, पिता-पुत्री की मौत

सीवान(चौथी वाणी)। नौतन में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पिता और पुत्री को मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक महिला और उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह कुचायकोट-मैरवाँ मुख्य मार्ग पर नौतन थाने से महज 150 गज उत्तर में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो गोपालगंज की तरफ से तेज रफ्तार से  आ रही थी।वह सड़क से अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। घर की दीवार से टकराने के बाद गाड़ी पलट गई और घर में मौजूद चार लोगों को कुचल दिया। वही दुर्घटना की आवाज इतनी तेज थी कि वह लोगों को दूर-दूर तक सुनाई पड़ी।घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घर के अंदर फंसे लोगों को खून से लथपथ हालत में उन्हें बाहर निकाला। ग्रामीणों ने सभी को गंभीर हालत में पीएचसी में भर्ती कराया। पीएचसी के डॉक्टरों ने युवक और उसकी पुत्री को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी और दूसरी पुत्री को भर्ती किया गया जहां दोनों का इलाज पीएचसी में चल रहा है।वही युवक की पत्नी और एक पुत्री की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। मृतकों में नौतन निवासी धर्मेंद्र प्रसाद 35 वर्ष तथा उसकी 5 वर्षीय पुत्री शामिल हैं। वहीं घायलों में मृत युवक की पत्नी लखी देवी तथा 7 वर्षीय पुत्री चुलबुली शामिल हैं।वही ग्रामीणों ने मौके से स्कॉर्पियो ड्राइवर और उसमें सवार एक अन्य युवक को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन की रफ्तार लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी, जो अचानक उक्त स्थान पर अनियंत्रित होकर सड़क के पूरब मुड़ी और फिर मृतक के घर के आगे बने लोहे के बैरिकेड से टकराकर फिल्मी अंदाज में हवा में उछलते हुए सड़क से 20 मीटर अंदर बने घर में घुसकर परिवार को रौंदते हुए पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों के इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान भिजवाकर मामले की जाँच में जुट गई। अनियंत्रित स्कॉर्पियो बीआर29 पीए 9470 है, जिसमें से उत्तर प्रदेश निर्मित 5 बोतल बंटी बबली देशी शराब बरामद किया गया है। जबकि चालक सहित दो लोगों को पुलिस कस्टडी में रखा गया है। इस घटना के बाद आसपास के लोग उग्र होकर शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम करते हुए उचित कार्रवाई और मुआवजे की माँग करने लगे। सूचना पाकर स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व-प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय, नौतन के पूर्व मुखिया कृष्णा प्रसाद व वर्तमान मुखिया राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार के साथ हर तरह से खड़े रहने की बात कही। इसके बावजूद भी लोग परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा तथा एक नौकरी की मांग पर अड़े रहे।अंचलाधिकारी अतुल कुमार अपने स्तर से लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन फिर भी लोग हटने को तैयार नहीं थे। स्थानीय प्रशासन के द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ बाबूराम बैठा ने घटनास्थल पर पहुंचकर दाह संस्कार के लिए 43 हजार रुपये, राशन, आवास तथा 10 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा के बाद लोग शांत हुए।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment