खुटौना(चौथी वाणी)। थाना क्षेत्र के बाजार से सटे एक हरिजन मोहल्ले में विगत 7 दिनों से शिव चर्चा करा रहे गुरुओं ने घर के सारे जेवरात को शुद्धिकरण के नाम पर लेकर फरार हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। डॉ शिव कुमार ठाकुर द्वारा थाना में दिए गए आवेदन मे कहा कि शिव चर्चा कराने आए गुरुओं ने महिलाओं का जेवर शुद्धीकरण करने तथा घर में वृद्धि होने के नाम पर महिलाओं से जेवर जमा करने को कहा। अपने गुरुओं के बात मानते हुए महिलाओं ने रुमाल तथा कपड़े में जेवरात को बांधकर उनके पास जमा किया। मिली जानकारी के अनुसार गुरु ने सारी जेवरात को लेकर खुटौना के इंदिरा चौक स्थित किसी महिला के घर में रुका तथा सुबह होते ही चुपचाप बस पकड़ कर चलते बने। शनिवार को जब शिवचर्चा के गुरु शिव चर्चा कराने नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन की गई तब तक सारा मामला खत्म हो चुका था। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के अनुसार मामला की जांच की जा रही है, जांचउपरांत कार्रवाई की जाएगी।