मांझागढ़ के संदीप ने मैट्रिक की परीक्षा राज्य स्तर पर 10 वे रैंक प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन

मांझागढ़/ गोपालगज। माधव उच्चतर विद्यालय मांझागढ़ के छात्र संदीप कुमार गुप्ता ने मैट्रिक की परीक्षा में 476 अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर 10 वे रैंक प्राप्त कर प्राचार्य शमशाद अली और पिता दीपक कुमार गुप्ता माता मीरा देवी का नाम रोशन करने के साथ जिला का नाम रोशन किया। संदीप मांझागढ़ नई बाजार के निवासी है। इसके पिता दीपक कुमार गुप्ता पोलदारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। सन्दीप परिवार के दयनीय आर्थिक स्थिति का सामना करते हुए, कठिन परिश्रम कर डॉक्टर बनने की लक्ष्य बनाकर पढ़ने लगा। मैर्टिक की परीक्षा में राज्य स्तर पर 10वे रैंक पर प्राप्त कर टॉपर की लिस्ट में आते ही माता पिता की खुशी से झूम उठे। सन्दीप को मिठाई खिला कर पुत्र को अर्शीबाद दिए, वही सन्दीप से बात करने पर उसने बताया कि मेरे परिवार की स्थिति नही है कि मुझे डॉक्टर बना सके परन्तु मैं इंटर की पढ़ाई करने के साथ साथ नीट की परीक्षा की तैयारी करूंगा। मुझे सरकार से सहायता पढ़ने के लिए मिलेगा तो ठीक है नही मिला तो शिक्षा ऋण लेकर डॉक्टर बनूँगा।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment