86 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता पिता का नाम किया गौरवान्वित

कुचायकोट/गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के फुलवरिया गांव निवासी पायल कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड को गौरवान्वित किया है। कुचायकोट प्रखंड के फुलवरिया गांव निवासी शिक्षिका अनुभा राय और व्यवसाई पिता प्रदीप कुमार की पुत्री पायल कुमारी उच्च विद्यालय सोनहुला की छात्रा है । पायल ने 500 में कुल 433 अंक हासिल किया है ।पायल आगे चलकर चिकित्सक बनना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा अपनी बड़ी बहन पलक को दिया। विदित हो कि पायल की बड़ी बहन पलक कुमारी ने पिछले सप्ताह जारी इंटरमीडिएट की परीक्षा में 88.2 प्रतिसत अंक हासिल किया था।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment