नई दिल्ली। अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर जीत की उम्मीद है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां भी एक मंच पर आने को लेकर अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं. इन सबके बीच असम पहुंचे अमित शाह ने एक बार फिर दावा किया कि मोदी साल 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. यही नहीं अमित शाह इस बात की भी भविष्यवाणी कर दी कि बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी. असम के डिब्रूगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘2024 के लोकसभा चुनाव में BJP असम की 14 में से 12 सीटें जीतेगी और 300 से ज्यादा सीटों के साथ मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.
एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘पूर्वोत्तर कभी कांग्रेस का गढ़ था, लेकिन राहुल गांधी की यात्रा के बावजूद कांग्रेस हालिया चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि असम के 70 प्रतिशत हिस्से से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) हटाया जा चुका है, अन्य राज्यों के साथ सीमा विवाद को सुलझाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में भारत का अपमान किया, अगर वह ऐसा ही करते रहे तो न केवल पूर्वोत्तर से बल्कि पूरे देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वे (विपक्ष) जितना बुरा बोलेंगे, भाजपा उतना आगे बढ़ते जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा असम में 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें जीतेगी और देश भर में 300 से अधिक सीटें जीत कर पुन: सत्ता में आएगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘भाजपा संगठन के आधार पर चलने वाली पार्टी है और कार्यालय भाजपा का सभी गतिविधियों का केंद्र होता है…अभी नॉर्थ ईस्ट में 3 राज्यों के चुनाव हुए और तीनों राज्यों में भाजपा सरकार का हिस्सा है. नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्यों में PM मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार है. इसी के कारण नॉर्थ ईस्ट का विकास हुआ है.