भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान को गोली मारकर हत्या

 प्रतिबंधित संगठनों से राकेश पासवान का सम्बंध बताया जा रहा है

चौथी वाणी हाजीपुर अनिल राज के साथ मुकेश सिंह की रिपोर्ट

वैशाली हाजीपुर जहां बदमाशों ने भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या राकेश पासवान के घर पर माँ के सामने दिनदहाड़े हुई। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पांचदमिया गांव की है।
स्थानीय लोगों कि माने तो पांचदमिया गांव निवासी भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान अपने घर के पास खड़े थे। इसी दौरान दो बाइक सवार 4 लोगों ने पहले राकेश पासवान को पैर छूकर प्रणाम किया फिर उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में गोली लगने के बाद राकेश पासवान वही जमीन पर गिर गए और वही पर उनकी मौत हो गई। फिर  लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। किस कारण से हत्या की गई है फिलहाल यह स्पष्ट अभी नहीं हो सका है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। 2020 में राकेश पासवान ने लालगंज विधानसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें हार हुई थी। समाज के बंचितो वर्ग में राकेश पासवान का पकड़ थी। स्थानीय लोगों की माने तो प्रतिबंधित संगठन से राकेश लम्बे समय से जुड़ाव था। पूर्व में भी राकेश पासवान पर गोली चलाई गई थी जिसमें बाल बाल बच गया थे। राकेश पासवान पर वैशाली जिले के लालगंज थाना, सहित कई थाने में मामला दर्ज है। फिलहाल सम्मान्य जीवन में थे। आगे मामले की जांच की जा रही है कि किन कारणों से और किसने यह हत्या की है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment