राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित की

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज सवेरे संसद भवन में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। अनेक अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने भी डॉ. आंबेडकर को पुष्‍पांजलि सहित स्‍मरण किया।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बाबा साहेब डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर की जयन्‍ती पर देशवासियों को बधाई दी है। एक संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा कि डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर का वंचित समुदायों को समाज की मुख्‍य धारा में लाने का मूलमंत्र था- शिक्षित और संगठित होकर संघर्ष करो, जो हमेशा प्रासंगिक रहेगा।

राष्‍ट्रपति मुर्मू ने डॉक्‍टर आम्‍बेडकर के कानून के शासन में विश्‍वास और लोकतंत्र के लिए सामाजिक और आर्थिक समानता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का उल्‍लेख किया।

श्रीमती मुर्मू ने देशवासियों से डॉक्‍टर आम्‍बेडकर के आदर्शों और एक समतावादी और समृद्ध राष्‍ट्र तथा समाज के निर्माण की दिशा में काम करने का आग्रह किया।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी औऱ राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने भी अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्‍मृति कार्यक्रम में भाग लिया।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment