बिहार समेत देश के 17 ठिकानों पर NIA की रेड:दरभंगा, मोतिहारी में PFI से जुड़े संदिग्धों के घर छापा; यूपी-मध्यप्रदेश में भी कार्रवाई

दरभंगा, मोतिहारी में PFI से जुड़े संदिग्धों के घर छापा; यूपी-मध्यप्रदेश में भी कार्रवाई|मोतिहारी के चकिया में PFI के सदस्य सज्जाद के घर टीम पहुंची। टीम यहां से सज्जाद का आईडी कार्ड लेकर गई है।इसके पहले NIA की टीम PFI संगठन से जुड़े सदस्यों को पिछले महीने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। वहीं PFI पर प्रतिबंध लगने के बाद NIA उससे जुड़े लोगों की तलाश में कई बार मोतिहारी आ चुकी है।

दरभंगा में डॉ. सरिक रजा के घर NIA की टीम ने दबिश दी है।
दरभंगा में डेनटिस्ट के घर रेड

दरभंगा में दो जगह पर NIA ने दबिश दी है। इनमें शहर के उर्दू बाजार स्थित डेनटिस्ट डॉ सरिक रजा के घर और शकंरपुर गांव में महबूब के घर कार्रवाई हुई है। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में ये छापेमारी प्रतिबंधित संगठन PFI से कनेक्शन को लेकर हुई है।

सोमवार रात ही मोतिहारी पहुंच गई थी टीम

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार NIA की टीम सोमवार रात मोतिहारी पहुंची। एसपी से मुलाकात के बाद सुबह 7 बजे चकिया और मेहसी थाना की पुलिस के साथ कुअवां गांव पहुंची। जहां सज्जाद अंसारी के घर का दरवाजा खुलवाया। फिर NIA और पुलिस की टीम ने उसके घर की तलाशी शुरू कर दी।

NIA के हत्थे चढ़े इरशाद की निशानदेही पर छापेमारी

मोतिहारी में NIA के हत्थे चढ़े इरशाद की निशानदेही पर सज्जाद के घर पर छापेमारी की है। हालांकि सज्जाद पिछले 14 माह से दुबई में काम कर रहा है। उसके घर से उसका आधार कार्ड अपने साथ ले गई है।

पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल का हुआ था खुलासा

पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के तार मोतिहारी के चकिया और मेहसी थाना इलाके से जुड़े। इसके बाद से NIA और STF की टीम लगातार दोनों थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। जांच एजेंसियां अब तक आधा दर्जन संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। PFI का सक्रिय सदस्य रेयाज मारुफ उर्फ बब्लू और याकूब उर्फ सुल्तान अभी तक NIA की पकड़ से बाहर है।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 15 राज्यों के 93 ठिकानों पर 22 सितंबर को NIA-ED ने ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत छापेमारी की थी। इस मामले में जांच एजेंसी ने बड़ा दावा किया था। कोझिकोड से गिरफ्तार PFI वर्कर शफीक पायथे के रिमांड नोट में ED ने कहा- पटना में 12 जुलाई को प्रधानमंत्री की रैली में हमले की साजिश की गई थी, जिसकी फंडिंग में शफीक पायथे भी शामिल था।………….

 

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment