सारण: बिहार में प्रदेश भाजपा ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण महा जन संपर्क अभियान की शुरुआत की। केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने पर यह कार्यक्रम शुरु हुआ । यह 30 जून तक चलेगा ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सारण जिले के छपरा से इसकी शुरुआत की । इस अवसर पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल गरीबों, पिछड़ों और कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री 2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए काम कर रहे हैं । इसमें जन -जन की भागीदारी बहुत आवश्यक है। सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर प्रधानमंत्री के संदेश को पहुंचाएंगे। केंद्रीय योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।