बिहार सरकारने सरकारी विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन करने का लिया निर्णय

पटना: बिहार सरकार ने एक नयी पहल करते हुए सरकारी विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन करने का निर्णय किया है। यह समर कैंप 01 जून से 30 जून तक चलेगा। यह कक्षा छह और सात के विद्यार्थियों के लिए आय़ोजित होगा। समर कैंप में बच्चों के भाषा और गणित संबंधी बुनियादी ज्ञान तथा कौशल को बेहतर बनाया जायेगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए शिक्षित लोगों के अलावा विशेषज्ञों की सेवाएं लेने का निर्णय किया है ।

समर कैंप में एनसीसी के कैडेट और कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षित लोग भी बच्चों के साथ अनुभव साझा करेंगे। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों के साथ भी स्कूली बच्चों को संवाद करने का अवसर मिलेगा।

राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा है कि बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी और स्वयं सेवी संस्था प्रथम के लोग बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। इंजीनियरिंग के छात्र भी बच्चों को गणित संवर्धन करने में मदद करेंगे।

जन भागीदारी के साथ बच्चों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने का राज्य सरकार की ओर से अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम है जो सरकारी स्कूलों में
चलेगा ।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment