सुपौल(चौथी वाणी)। थाना क्षेत्र के एनएच 106 पर सोमवार को दिनदहाड़े हाजी टोला के समीप हथियार के बल पर चार बदमाशों ने एक युवक से 15 लाख रुपए उड़ा लिया। घटना के दौरान पीड़ित गणपतगंज की ओर से सिमराही बाजार की तरफ अपने बाइक से बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताया जाता है कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे धरहरा पंचायत के वार्ड 11 निवासी किराना व्यवसाई बिनोद चौधरी का पुत्र सागर कुमार बैग में 15 लाख रुपए लेकर अपने बाइक से सिमराही बाजार की ओर जा रहा था। इसी क्रम में हाजी टोला के समीप दो बाइक पर सवार बदमाशों ने पहले उन्हें आवाज देकर रोक लिया और फिर हथियार दिखाकर उसके पास से पैसे से भरा बैग लूटकर निकल गए।जानकारी मुताबिक घटना के दौरान दो बाइक पर चार बदमाशों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।मामले में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। इधर, लूट की घटना से लोगों के बीच दहशत है। लोगों ने वरीय अधिकारियों से पुलिस गस्ती बढ़ाने की मांग की।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
संसद सत्र में अमित शाह की टिप्पणी पर मायावती की कड़ी प्रतिक्रिया, भाजपा और कांग्रेस को घेरा
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव... -
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में हुआ हादसा, चार पुलिसकर्मी घायल
जयपुर: रविवार (22 दिसंबर) को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में एक बड़ा... -
अगर आप अपने सेविंग्स अकाउंट में ज्यादा रकम जमा कर रहे हैं, तो हो सकती है टैक्स नोटिस
अगर आप अपने बचत खाते में ₹10 लाख से ज्यादा की राशि जमा कर रहे हैं,...