वीरपुर(सुपौल)। भारत नेपाल की खुली सिमा पर शराब नरोकोटिक्स गांजा की तस्करी होती रही हैं इन धंधों में संलिप्त लोगों के लिए यह रास्ता महफूज भी हैं क्योंकि आज पकड़े गए जगह से बरामद समान इंडो नेपाल बॉडर से महज 50 मीटर की दूरी पर है खुली सीमा और 50 मीटर की दूरी इस धंधा में संलिप्त लोगों के लिए आसान है परंतु सिमा पर तैनात एसएसबी के लिए इन धंधेवाजो को बेनकाब करना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है ।ताजा मामला गुरुवार को एस एस बी ने स्वान दस्ते के मदद से छापे मारते हुये एक कारोबारी को नेपाली शराब, देसी कट्टा,नशीली दवा,गाँजा व भारी मात्र में नगद रुपये के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार ,किया गुरुवार की शाम एस एस बी 45वी बटालियन मुख्यालय बीरपुर तथा इसके अंतर्गत सीमा चौकी भीमनगर और शैलेशपुर की संयुक्त पार्टी ने एस एस बी के स्वान दस्ते की मदद से भीमनगर पुलिस के उपस्थिती में नेपाल-भारत सीमा पर सीमा स्तम्भ संख्या 205/1 के समीप लालपुर वार्ड संख्या-12 में छापे मारकर एक कारोबारी को गाँजा, देशी कट्टा, मैगजीन, जिंदा कारतूस, नशीली दवा के साथ साथ भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया।जानकारी देते हुए आलोक कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट, 45वी बटालियन ने बताया कि सूचना मिली कि सीमा स्तम्भ संख्या 205/1 के समीप लालपुर गाँव में महिंदर रोहिता नामक व्यक्ति अवैध हथियारो, गाँजा व शराब के तस्करी में संलिप्त है तथा भारी मात्रा में गाँजा की खेप को अंजाम देने के लिए अपने घर पर छुपा रखा हैं । कार्यवाही को अंजाम ललित कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय से हवलदार मलय देबनाथ,कांस्टेबल मनीष कुमार, सुरेश कुमार भी तथा एम डी तस्लीम आदि ने दिया है।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर पत्नी पृथि नारायणन का भावुक पोस्ट: ‘अब वक्त है अपने होने का बोझ उतारने का’
चेन्नई: भारत के दिग्गज आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का... -
2024 में राजनीति में चमके फिल्म जगत के सितारे, कंगना रनौत से लेकर स्मृति ईरानी तक की यात्रा
साल 2024 खत्म होने में कुछ ही दिन शेष हैं, और यह साल फिल्म इंडस्ट्री के... -
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी और अपराजिता सारंगी के बीच बैग विवाद
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और भारतीय...