नई दिल्ली: उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने आज नई दिल्ली में एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली-एनसीआर में ‘भारत चना दाल’ चरण-II की खुदरा बिक्री का शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्य मंत्री श्री बीएल वर्मा और श्रीमती निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया भी मौजूद रहे।
दूसरे चरण में, मूल्य स्थिरीकरण बफर से 3 लाख टन चना स्टॉक को चना दाल और साबुत चना के रूप में क्रमशः 70 रुपये और 58 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा। इसके साथ ही भारत मूंग और मसूर दाल भी उपलब्ध कराई जा रही है। भारत चना दाल की इस पहल से दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं को त्योहारी सीजन में राहत मिलेगी।
श्री जोशी ने कहा कि यह पहल भारत सरकार की उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने प्याज, आटा और अन्य बुनियादी जरूरतों की खुदरा बिक्री के जरिए मूल्य स्थिरीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया।
सरकार ने घरेलू उत्पादन बढ़ाने और दालों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कई नीतिगत कदम उठाए हैं, जिसमें एमएसपी में बढ़ोतरी और आयात पर शुल्क छूट भी शामिल हैं।