महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने जारी की 65 उम्मीदवारों की सूची

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अब अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। बीते मंगलवार को शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया, जिसके बाद अब उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी ने अपने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

पार्टी ने ठाणे विधानसभा सीट से राजन विचारे को मैदान में उतारा है, जबकि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को मुंबई के वर्ली विधानसभा सीट से टिकट मिला है। हालांकि, लिस्ट में उद्धव ठाकरे का नाम नहीं है, जिससे शिवसेना यूबीटी के प्लान को लेकर दुविधा उत्पन्न हो गई है।

इस बीच, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) में बुधवार की सुबह सीटों का बंटवारा हुआ। उद्धव गुट, शरद पवार गुट और कांग्रेस के बीच 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बनी है।

270 सीटों पर बनी सहमति

MVA गठबंधन में सीटों के बंटवारे के बाद बुधवार की शाम शिवसेना यूबीटी ने अपने 65 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। सूची में सबसे पहला नाम उन्मेश पाटील का है, जिन्हें चालीसगांव से टिकट मिला है। दूसरे नंबर पर वैशाली सुर्यवंशी हैं, जिन्हें पाचोरा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान होने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। जल्द ही कांग्रेस और एनसीपी भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती हैं। हालांकि, शिवसेना नेता संजय राउत के अनुसार, अभी तक एमवीए गठबंधन में सिर्फ 270 सीटों पर सहमति बनी है, जबकि अन्य 18 सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment