प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के भारत सरकार के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की है। आज उन्होंने कहा कि इससे भगवान बुद्ध के विचारों में विश्वास रखने वालों में खुशी की भावना जागृत हुई है।
मोदी ने कोलंबो में आईसीसीआर द्वारा आयोजित ‘शास्त्रीय भाषा के रूप में पाली’ विषय पर पैनल चर्चा में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के विद्वानों और भिक्षुओं को भी धन्यवाद दिया।
कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के आधिकारिक हैंडल (इंडिया इन श्रीलंका) से किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा:
“मुझे खुशी है कि पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के भारत सरकार के फैसले ने भगवान बुद्ध के विचारों में विश्वास रखने वालों में खुशी की भावना जगाई है। कोलंबो में इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के विद्वानों और भिक्षुओं का मैं आभारी हूं।”