संतोष पाठक
कुचायकोट गोपालगंज।कुचायकोट/गोपालगंज(चौथी वाणी) कुचायकोट प्रखंड के अहियापुर में हो रहे शतचंडी महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा बुधवार को निकली जिसमें 5100 कन्याओं ने भाग लिया। भव्य भीड़ के साथ अहियापुर से निकली यात्रा तिवारी खरेया पुल तक आयी जहाँ नहर से जल भरा गया। हाथी, घोड़े के संग गाजे-बाजे के साथ के साथ निकला भव्य जुलूस गुलौरा, विशुनपुरा, दुबवलिया हो कर तिवारी खरेया पहुँचा और करवतही के रास्ते वापसी हुई। इस दौरान हर हर महादेव के पवित्र नारों से पूरा क्षेत्र गुंजित होता रहा।
यज्ञ को सम्पन्न कराने के लिए काशी से विद्वानों की मंडली आयी है जिसकी अध्यक्षता पण्डित अनुज द्विवेदी कर रहे हैं।
जुलूस में क्षेत्र के समस्त सम्मानित लोगों ने भाग लिया जिसमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, कुचायकोट प्रखंड अध्यक्ष बबली सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश्वर सिंह पूर्व मुखिया अशोक पाण्डेय, संजय पाण्डेय, अखिलानंद त्रिपाठी, रामेश्वर तिवारी ,घनश्याम तिवारी, सदाशिव पाण्डेय तथा समस्त भक्तगण उपस्थित रहे।