राघोपुर में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत

A teenager died due to drowning while bathing in the Ganga river in Raghopur

राघोपुर /वैशाली : राघोपुर प्रखण्ड क्षेत्र के जुड़ावनपुर करारी पंचायत के काशी घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक 12 वर्षीय किशोर को डूबने से मौत हो गई।

घटना के संबंध में जुड़ावनपुर बरारी पंचायत के शिवनगर गांव के वार्ड संख्या सात निवासी मृत्तक के दादा गौरी शंकर मिश्रा एवं चाचा अंजन मिश्रा ने बताया कि मृतक स्वराज कुमार पिता हरवंश मिश्रा की दादी पूर्णिमा देवी चैती छठ पर्व किये हुए थी।

आज शुक्रवार की सुबह स्वराज कुमार की दादी उदयगामी सूर्य को अर्ध्य देने जुड़ावनपुर करारी पंचायत स्थित काशी घाट गई थी। स्वराज कुमार भी अपने दादी एवं अन्य परिजनों के साथ उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देखने काशी घाट गया था। उदयगामी सूर्य को अर्ध्य को देने के लिए जब स्वराज कुमार की दादी गंगा नदी में प्रवेश किया तो स्वराज कुमार भी गंगा नदी में स्नान करने लगा।

गंगानदी में स्नान करने के दौरान स्वराज कुमार का पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। जिससे गंगानदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उदयगामी सूर्य को अर्ध्य देने के बाद स्वराज कुमार की दादी तथा परिजनों ने देखा कि गंगा नदी के किनारे स्वराज कुमार का वस्त्र रखा हुआ है और उसका कहीं पता नहीं है ।

परिजनों ने करीब आधे घंटे तक स्वराज कुमार की तलाश गंगानदी के तट पर किया लेकिन उसका कोई पता नही चला। तब परिजनों ने मोबाइल द्वारा घटना की जानकारी गांव में मौजूद अन्य ग्रामीणों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण तीस – चालीस बाइक पर सवार होकर काशी घाट गंगानदी घटना स्थल पर पहुंच गये। शक के आधार पर गामीणों एवं परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगानदी में डूबे स्वराज कुमार की शव की खोज बीन शुरू कर दी । करीब डेढ़ घंटे कड़ी मशक्कत के बाद गंगा नदी में डूबे स्वराज कुमार के शव को बरामद कर घर पर लाया गया।

A teenager died due to drowning while bathing in the Ganga river in Raghopur

घटना की जानकारी परिजनों एवं ग्रामीणो ने जुड़ावनपुर थाना को दी। घटना की जानकारी मिलते ही जुड़ावनपुर थाना की पुलिस मृत्तक स्वराज कुमार के घर पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया मृतक स्वराज कुमार के पिता हरवंश मिश्रा दिल्ली में हैं। वह एक विकलांग आदमी है।

लोगों ने बताया कि मृत्तक स्वराज कुमार के पिता दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे। काम करने के दौरान वह तीन मंजिले मकान से गिर पड़े । किसी प्रकार इलाज करवाने पर उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ लेकिन वह विकलांग हो गए। वे अभी भी दिल्ली में ही हैं। घटना की सूचना उन्हें दे दी गई है। मृत्तक स्वराज कुमार दो भाई और एक बहन थी। छोटा भाई छह वर्ष का है जबकि बहन चार वर्ष की है। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। घर में कोहराम मचा है तथा परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment