होली के बाद बढ़ी गर्मी और तेज हवाओं के कारण बिहार में अगलगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। मुजफ्फरपुर और किशनगंज में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। मुजफ्फरपुर के एक इलाके में बीड़ी पीकर झोपड़ी के पास फेंकने से आग लग गई, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर गई।
इस दौरान दो सिलेंडर भी फट गए, जिससे आग और भी भीषण हो गई। तेज हवाओं के चलते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि कई झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गईं और जलकर खाक हो गईं। यह घटना मुजफ्फरपुर के रेलवे ट्रैक के पास स्थित स्लम एरिया में हुई। राहत की बात यह रही कि जब यह घटना घटी, उस समय रेलवे ट्रैक से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
हालांकि, समय रहते फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। एक साथ कई झोपड़ियों में लगी आग को बुझाना आसान नहीं था, लेकिन दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग को नियंत्रित किया। तेज हवाओं के कारण आग की लपटें लगातार बढ़ रही थीं और एक के बाद एक झोपड़ियां इसकी चपेट में आ रही थीं। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।
अग्निकांड के कारणों का पता लगाया जा रहा है, हालांकि यह आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग शौच करने के दौरान बीड़ी पीते हैं और बीड़ी को झोपड़ी के पास फेंकने से आग लगी है। इस पर जांच जारी है।