बेगूसराय: बिहार में गंगा किनारे स्थित बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया धाम को विकसित करने और सौंदर्यीकरण के कार्यों की मंगलवार से शुरुआत हुई । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 115 करोड की लागत से निर्मित होने वाली योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत नदी भाग में लगभग 550 मीटर लंबाई में सीढ़ी घाट का निर्माण होगा, स्नान घाट के समानांतर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा गंगा आरती के लिए विशेष स्थान बनेगा, धार्मिक अनुष्ठान के लिए मंडप का निर्माण, सुरक्षा के लिए वाच टावर बनाये जायेंगे। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी ।
इसका उद्देश्य सिमरिया धाम को विकसित कर हरिद्वार और प्रयागराज की तरह बनाना है। उत्तरवाहिनी गंगा के कारण सिमरिया धाम का बहुत महत्व है। बिहार के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। हर साल कार्तिक मास में यहां कल्पवास मेले का आयोजन होता है। यहां के कल्पवास मेले को एक दशक से अधिक से राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त है। यहां वर्ष 2011 में अर्ध कुंभ और 2017 में महाकुंभ का भी आयोजन हो चुका है। सिमरिया धाम में सुविधाओं के विकास से पर्यटन भी बढेगा और रोजगार के साधन भी बढने की संभावना है।