मोहाली: दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पादरी बजिंदर सिंह के एक करीबी सहयोगी आशीष राज कुमार पर बलौंगी थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि आशीष ने पीड़िता से जुड़ी कई वीडियो क्लिप्स यूट्यूब पर अपलोड कर न केवल उसकी पहचान उजागर की, बल्कि आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए मानहानि भी की।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही, जिन यूट्यूब चैनलों पर ये आपत्तिजनक सामग्री डाली गई थी, उन्हें बंद कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि एक वीडियो में आशीष राज कुमार को फोन पर एक अन्य सहयोगी से बात करते हुए सुना गया, जिसमें वह पीड़िता और उसके पति के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। वीडियो में उनकी पहचान भी उजागर की गई है, जो कानून के अनुसार गंभीर अपराध है।
बुधवार को पीड़िता के पति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पादरी बजिंदर सिंह के समर्थक यूट्यूब पर लगातार झूठी और अपमानजनक सामग्री अपलोड कर रहे हैं, ताकि कोर्ट के फैसले को गलत साबित किया जा सके और पीड़िता की छवि को धूमिल किया जा सके।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी जल्द किए जाने की संभावना जताई गई है।