26/11 केस: तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर बोले हमले के हीरो – ‘ना बिरयानी दो, ना खास जेल’

26/11 case: On the extradition of Tahawwur Rana to India, the hero of the attack said – ‘Do not give biryani, nor special jail’

नई दिल्ली: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है। जैसे-जैसे उसकी भारत वापसी नजदीक आ रही है, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। हमले के दौरान लोगों की जान बचाकर ‘हीरो’ बने मोहम्मद तौफीक ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत को राणा को किसी भी तरह की खास सुविधाएं देने की जरूरत नहीं है।

मोहम्मद तौफीक, जिन्हें मुंबई में ‘छोटू चाय वाला’ के नाम से भी जाना जाता है, ने कहा, “उसे (राणा को) आतंकी कसाब की तरह विशेष सेल, बिरयानी या कोई और सुविधा देने की कोई जरूरत नहीं है।” तौफीक ने सरकार से मांग की कि आतंकियों के लिए सख्त और अलग कानून होने चाहिए, ताकि उन्हें 2-3 महीने में सजा-ए-मौत दी जा सके।

तहव्वुर राणा पर 2008 के मुंबई हमलों में संलिप्तता का गंभीर आरोप है, जिसमें 160 से अधिक लोग मारे गए थे। भारत में अब उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा।

राणा ने अमेरिका में प्रत्यर्पण रोकने के लिए आखिरी कोशिश की थी। उसने 20 मार्च 2025 को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में एक आपात याचिका दाखिल की थी, लेकिन 7 अप्रैल को कोर्ट ने उसे खारिज करते हुए प्रत्यर्पण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

मुंबई हमले को भारत के इतिहास का सबसे भयानक आतंकी हमला माना जाता है, जिसमें आतंकियों ने तीन दिनों तक मुंबई को दहला दिया था। अब तहव्वुर राणा की वापसी के साथ इस केस में आगे की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment