चैत्र नवरात्रि 2023: शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, यहां जानें शुभ मुहूर्त और तिथियां

पटना। 22 मार्च से 30 मार्च तक मां दुर्गा की भक्ति का पर्व चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. 9 दिनों तक मां जगदंबा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. देवी दुर्गा तेज, शक्ति और सामर्थ्‍य की प्रतीक हैं. धार्मिक मान्यता है कि 9 दिनों में माता की आराधना करने वालों के सुख, शक्ति, तेज, बल, आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि होती है. शत्रुओं का नाश करने वाली आदिमाया साधक अपने भक्तों के कष्ट दूर करने नवरात्रि के दिनों में पृथ्वी पर आती हैं. वैसे तो नवरात्रि के नौ दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.

चैत्र नवरात्रि 2023 घटस्थापना मुहूर्त
कलश स्थापना मुहूर्त – सुबह 06:29 – सुबह 07:39 (22 मार्च 2023)

चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि
चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन (22 मार्च 2023) – प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन (23 मार्च 2023) – द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन (24 मार्च 2023) – तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा
चैत्र नवरात्रि चौथा दिन (25 मार्च 2023) – चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा
चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन (26 मार्च 2023) – पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा
चैत्र नवरात्रि छठा दिन (27 मार्च 2023) – षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा
चैत्र नवरात्रि सातवां दिन (28 मार्च 2023) – सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा
चैत्र नवरात्रि आठवां दिन (29 मार्च 2023) – अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
चैत्र नवरात्रि नवां दिन (30 मार्च 2023) – नवमी तिथि, मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी, राम नवमी

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment