नानपुर। नानपुर प्रखंड में अपराधी बेलगाम है इन पर किसी का अंकुश नहीं है तभी तो आए दिन घटना को अंजाम दिया जा रहा है अभी 1 दिन पहले ही प्रखंड मुख्यालय के समीप रजाउल्लाह मोटर वर्कशॉप गैरेज में आग लगा दी गई थी तो वही दूसरी तरफ शमशाद आलम पिता नूर मोहम्मद बाजपट्टी प्रखंड के हरपुरवा निवासी के साथ गौरी चट्टी में मारपीट कर ₹25000 छीन लिया शमशाद आलम का कथन था कि मैं कॉस्मेटिक का काम करता हूं जो नेटवर्किंग से जुड़ा हुआ है आज शनिवार होने के कारण मैं महुआ गाछी औराई तक डिलीवरी लेकर गया वहां के बाद जब हम वापस आने लगे तो मेदिनीपुर से ही दो लड़का बाइक से पीछा करने लगा हमने महुआ गाछी में गाड़ी रोक कर दुकानदार को सम्मान दिया और फिर पेमेंट लेकर अपने घर हरपुरवा के लिए चल दिया तभी वह लड़का जो मेदनीपुर से पीछा कर रहा था गौरी चट्टी में सड़क पर ही बाइक लगाकर हम लोगों का इंतजार कर रहा था जैसे ही हम लोग गौरी चट्टी पहुंचे वह लड़का अपने साथी के साथ मुझ पर बरस गया जबकि मैंने उसे कहा कि आप मुझे क्यों मार रहे हैं तो वह कहां कि तुमने मुझ पर थूक फेक दिया है जबकि मैंने कोई थूक नहीं फेंका था फिर मैंने उसे माफी मांग ली कि अगर अनजाने में आपको थूक पर गया है तो उसके लिए हम दुखी है हम आपसे क्षमा चाहते हैं लेकिन वह मेरी एक न सुनी और मुझे मारने लगा तभी वहां के ग्रामीणों ने मुझे अपने घर में बंद करके रखने के लिए ले जाने लगा ताकि मेरी जान बच जाए लेकिन वह व्यक्ति आंगन तक भी पहुंच गया और वहां भी मेरे साथ बुरा बर्ताव किया अब इस तरह से देखा जाए तो क्या यह अपराध का ग्राफ बढ़ नहीं रहा है बीते दिनों रजाउल्लाह मोटर वर्कशॉप गैरेज में अपराधियों ने आग लगा दी थी वह अपराधी भी अभी पकड़ से बाहर है और खिरिया रास्ते पर रोककर मारपीट कर पैसा छीन ना यह क्या दर्शाता है इसका मतलब प्रशासन निकम्मा है तभी तो अपराधी पकड़ से बाहर है
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...