छठा स्थान प्राप्त करने वाली कांग्रेस प्रतिनिधि मो0 शम्स शाहनवाज आसिया प्रवीण को संघर्ष समिति द्वारा सम्मानित किया

वीरेंद्र कुमार सिंह
सीतामढ़ी। बिहार बोर्ड, इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा में पूरे प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त करने वाली सीतामढ़ी की बेटी आसिया परवीन को गुरुवार सीतामढ़ी संघर्ष समिति ने सम्मानित किया।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो.शम्स शाहनवाज ने नगर निगम वार्ड नंबर 6 के माई जी पोखर मोहल्ला स्थित आसिया परवीन के घर पहुंच कर उन्हें शॉल, कलम और प्रतीक चिन्ह भेंट किया। उन्होंने कहा कि बिहार में छठा स्थान प्राप्त कर आसिया ने जिले का नाम रौशन किया है। सुविधाहीन मोहल्ले और सीमित संसाधनों के बावजूद उनकी यह बेमिसाल उपलब्धि विद्यार्थियों को प्रेरणा देगी। शम्स ने आसिया परवीन की माता साजदा खातून, पिता मोहम्मद मकबूल और शिक्षकों को उनकी सफलता का श्रेय दिया। साथ ही आसिया की आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

मौके पर संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रमोद कुमार नील, स्थानीय निगम पार्षद ललन कुमार यादव, वीरेंद्र कुशवाहा, युवा कांग्रेस नेता राजीव कुशवाहा, राहुल रमेश, भगवान यादव, अख्तर रजा खान, संजय सिंह, मो.आसिफ, नजराना खातून, मो.गुफरान, हामिद, मो. आकिब, सायमा परवीन, नाजिया परवीन, अलीना परवीन, अरुण कुमार वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

 

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment