संतोष पाठक
कुचायकोट गोपालगंज।कुचायकोट/गोपालगंज(चौथी वाणी)कुचायकोट प्रखंड में स्थित जे.के. इंटरनेशनल स्कूल पहाड़पुर में बिहार दिवस मौके पर पूरे पारंपरिक तथा बिहार की संस्कृति से समाहित कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बिहार की संस्कृति एवं विरासत में मिली पुरातात्विक धरोहरों की झांकियां बच्चों के द्वारा निकाली गई। “हम बिहारी हैं हमें बिहारी होने पर गर्व है” इसकी अनुभूति बच्चों ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का भरपूर मनोरंजन किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश प्रधान, विशिष्ट अतिथि माननीय हीरालाल यादव , विद्यालय के संरक्षक प्रमोद सिंह, विद्यालय की संरक्षिका श्रीमती सरस्वती देवी , विद्यालय के प्रबंधक पुष्कल कुमार सिंह उर्फ निप्पु बाबू, प्रधानाध्यापक संजय कुमार गिरी जी उपस्थित रहें।
प्रबंधक ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत कर संबोधन में बिहार की संस्कृति को आत्मसात करने तथा पश्चिमी सभ्यताओं को उपयोगिता के आधार पर अपनाने की बात कही।