सीतामढ़ी।होनहार बिरवान के होत चिकने पात– वही कर दिखाया सीतामढ़ी की लाडली बेटी मेधा पटना यूनिवर्सिटी में एम एस सी जीव- विज्ञान से प्रथम स्थान प्राप्त लाने पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलेंकर द्वारा गोल्ड मैडल दिया गया जिससे सीतामढ़ी जिला जो जगत् जननी माँ सीता की जन्म स्थली के रूप में जानी जाती है मेघा द्वारा गोल्ड मैडल प्राप्त कर एक बार फिर जिले का नाम गौरवान्वित करने पर जिले वासियों द्वारा वधाई दिया जा रहा है इस का श्रेय मेघा ने अपने माता पिता को दिया ! होनहार मेघा के पिता मनोज कुमार सिंह (सर्जिकल)ने यह जानकारी दी