संतोष पाठक की रिपोर्ट
कुचायकोट/गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड में स्थित रामेश्वर कर्तानाथ नारायणी महोत्सव दिनांक 18 अप्रैल को महाशिवरात्रि को मनाया जा रहा है। जिला अधिकारी डॉ.नवल किशोर चौधरी के साथ जिला प्रशासन की टीम ने पहुंचकर महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया एवं कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए। महोत्सव के दिन सुबह में रुद्राभिषेक तथा जलाभिषेक के द्वारा शुरू होगा। इस महाशिवरात्रि के अवसर पर बिहार के मंत्री सांसद, विधायक सहित कई लोग इस महोत्सव में शिरकत करेंगे।
महोत्सव संध्या काल में बनारस से पंडितों को बुलाकर बनारस के तर्ज पर नारायणी आरती भी की जाएगी इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुविख्यात गायिका, नामचीन कलाकार उपस्थित रहेंगे और यह रंगारंग कार्यक्रम रात भर चलेगा। रमजिता स्थित बाबा रामेश्वर कर्तानाथ मंदिर में आगामी 18 अप्रैल को कर्तानाथ महोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। महोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर प्रशासन के अधिकारियों के अलावा समिति के लोग भी लगे हुए हैं ।समिति के लोगों ने बताया कि तेरस के मौके पर पहले से यहां मेला लगता आ रहा है। इस दिन काशी से आचार्य को बुलाकर दिनभर मंदिर में अभिषेक भी किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है इस कार्यक्रम में देश के नामचीन कलाकार और स्थानीय कलाकार की सहभागिता , भागीदारी रहेगी।
ज्ञात हो कि रमजिता महोत्सव की मंजूरी पर्यटन विभाग की ओर से मिली है। मौके पर जिला पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी, डीडीसी अभिषेक रंजन, एसडीओ प्रदीप कुमार ,एसडीपीओ संजीव कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ला, विशंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पंडित जयप्रकाश तिवारी, चन्दन तिवारी, मंजीत त्रिपाठी,योगेंद्र मांझी, बिरबली सिंह, साधु यादव, नगवाली तिवारी सहित समिति के अन्य सदस्य थे।