सशस्त्र सीमा बल ने वाल्मीकि नगर थाना में कराई प्राथमिकी दर्ज
वाल्मीकि नगर /चौथी वाणी। भारत-नेपाल सीमा के गंडक बराज पर स्थित वाल्मीकि नगर के सशस्त्र सीमा बल ने 18 नम्बर फाटक के नो मैंस लैंड पर ड्रोन कैमरा उडाने को लेकर थाना में प्राथमिकि दर्ज कराई हैं।
वही गंडक बराज पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 21 वी वाहिनी ने पडोसी देश नेपाल की ओर से भारतीय सीमा क्षेत्र में उड रहे एक ड्रोन कैमरा को बरामद किया है। जिस पर तत्वारित कार्रवाई करते हुए सशस्त्र सीमा बल ने ड्रोन कैमरे को जब्त कर वाल्मीकिनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। सशस्त्र सीमा बल के द्वारा दर्ज कराई गई।मामले में वाल्मीकिनगर थाना के पुलिस ने तत्वारित एक्शन लेते हुए एक ड्रोन कैमरा,एक कार, 9 मोबाइल फोन व 9 लोगों को इस मामले में हिरासत में ले लिया है।यह घटना गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे की है। इस बाबत पुछे जाने पर वाल्मीकिनगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि गंडक बराज पर तैनात शस्त्र सीमा बल 21 वी वाहिनी बी कंपनी के उप निरीक्षक अंग्रेज सिंह के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है,कि पडोसी देश नेपाल त्रिवेणी की ओर से फाटक संख्या 18 के नो मैंस लैंड से कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा भारतीय क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उडाते हुए देखा गया।जिसके बाद वाल्मीकि नगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए यूपी के भितौली थाना के सोहरवाना गांव निवासी शिपू कुमार ,सागर गुप्ता, आशुतोष कुमार सहित उनके साथी हेम प्रजापति, सत्यजीत चौधरी ,बंदना, मानसी ,शिवम चौरसिया व प्रवीण सहनी को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ करने के दौरान उन्होने बताया कि सभी लोगों को पूछताछ के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। साथ ही उनके पास से बरामद किये गये एक ड्रोन कैमरा,कंट्रोलर, कार, कैमरा व 9 मोबांइल को पुलिस ने जप्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस पूरी तरह से गहनता से जांच कर रही है।