मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में शनिवार रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना निर्मल नगर स्थित कोलगेट मैदान के पास हुई, जब सिद्दीकी अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर थे। हमले के तुरंत बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
लीलावती अस्पताल में निधन
66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी को घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सिद्दीकी ने तीन बार बांद्रा (पश्चिम) विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था और वे मुंबई के एक प्रमुख मुस्लिम नेता थे, जिनकी बॉलीवुड सितारों से भी नजदीकी थी।
जीशान सिद्दीकी की जान बची
इस हमले में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की जान बाल-बाल बच गई। जीशान और उनके पिता रात 9 बजे तक खेरवाड़ी स्थित अपने कार्यालय में थे, लेकिन अचानक फोन आने के कारण जीशान पहले ही कार्यालय से निकल गए, जिससे वे इस हमले से बच गए।
पटाखों की आवाज के बीच हमला
जब बाबा सिद्दीकी ऑफिस से बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी और उसी समय उन पर हमला हुआ। सिद्दीकी की कार ऑफिस से 100 मीटर की दूरी पर खड़ी थी और वे लोगों से मिल रहे थे, तभी यह हमला हुआ।
हत्या का कारण
पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस हत्या को स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (SRA) परियोजना से जुड़े विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले, बाबा सिद्दीकी की 462 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त की थी, जो बांद्रा वेस्ट में स्थित थी। सिद्दीकी पर आरोप था कि उन्होंने महाराष्ट्र हाउसिंग और एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के चेयरमैन रहते हुए पिरामिड डेवेलपर्स को SRA प्रोजेक्ट में मदद की थी, जिसके तहत 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला होने का आरोप था।