ईद का त्योहार खुशियों के साथ गले मिल कर हुआ सम्पन्न, पुलिस की रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Eid festival was celebrated with joy and hugs, police kept tight security arrangements

सुगौली,पू च:– मुसलमानों का पारम्परिक ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास और शान्तिपूर्वक सोमवार को सम्पन्न हुआ।सुबह से ईदगाहों पर पूरी चहल-पहल रही। लोग नये और सुंदर पोशाकों में नमाज पढ़ने ईदगाह पहुंचे।ईदगाह को रंगीन कागजों और फूल मालाओं से सजाया गया था।

लोगों ने ईदगाहों में सामूहिक रूप में नमाज पढ़ा और अमन की दुआ मांगी।जिसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी और गले मिले।कई लोगों ने मिठाइयां भी बांटी।ईदगाहों पर मेले भी लगे थे।ताज चौक,आजाद चौक,मील मस्जिद,बेलवतिया,बगही,मनसिंघा,छपरा बहास,भरगावा, श्रीपुर,बंगरा और निमुई सहित अन्य जगहों पर ईद की नमाज पढ़ी गई।इस दौरान कई नमाजियों ने बाजू पर काली पट्टी बांध रखी थी।

नमाज के बाद लोग समूह में एक-दूसरे के घर पहुंचे, सेवइयां खाई और ईद की बधाई दी।इस अवसर पर स्थानीय विधायक इंजिनियर शशि भूषण सिंह,जय प्रकाश यादव,श्याम शर्मा,अशोक सोनी सहित अन्य लोग ईदगाहों पर पहुंच लोगों को ईद की बधाइयां देते और गले मिलते देखे गये।

ईद का नमाज शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर अंचलाधिकारी कुंदन कुमार,पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय,थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,शम्भू साह,अभिनव राज,अनुराग कुमार,वर्षा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात थे।राष्टीय उच्च पथ के ताज चौक और आजाद चौक पर पुलिस निरीक्षक श्री पांडेय और थानाध्यक्ष श्री सिंह स्वयं ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करते देखे गए।इस चौक से होकर नमाजी ईदगाह में नमाज पढ़ने आते-जाते हैं।

इस दौरान एसआई अजय कुमार हाई वे गश्ती वाहन के साथ मौजूद दिखे।स्थानीय प्रशासन के द्वारा पूरे थाना क्षेत्र में खुशियों के साथ ईद सम्पन्न होने की पुष्टि की गई है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment