पटना के जादूघर म्यूजियम में फायर सेफ्टी सिलेंडर ब्लास्ट, अफरा-तफरी मची

Fire safety cylinder blast in Patna's Jadughar Museum, chaos ensues

पटना: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुराने म्यूजियम, जिसे लोग जादूघर के नाम से जानते हैं, में एक बड़ा धमाका हुआ है। फायर सेफ्टी सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से म्यूजियम की दीवारों में दरारें आ गईं और कई दरवाजे टूट गए।

म्यूजियम के कैम्पस में रखे सिलेंडर के धमाके से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। धमाके की आवाज सुनते ही म्यूजियम में काम कर रहे कर्मचारी वहां से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फटे हुए सिलेंडर को बाहर निकाला गया।

बता दें कि बिहार का सबसे बड़ा संग्रहालय पटना में है, जिसे लोग “जादू घर” के नाम से जानते हैं। पटना में एक और संग्रहालय बिहार म्यूजियम भी खुल चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार म्यूजियम, जिसे नया म्यूजियम भी कहा जाता है, को पुरानी पटना म्यूजियम (जादू घर) से जोड़ने की योजना बनाई है, जिस पर युद्धस्तर पर काम हो रहा है।

बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को जोड़ने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड रास्ते का निर्माण कार्य जारी है, जो देश का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड रास्ता होगा। इस रास्ते के निर्माण पर 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अंडरग्राउंड रास्ते के बन जाने के बाद, बिहार म्यूजियम आने वाले लोग पटना म्यूजियम भी देख सकेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अंडरग्राउंड टनल के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। इस दौरान, जब सेफ्टी फायर सिलेंडर का ब्लास्ट हुआ, तब अंडरग्राउंड निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकल गए।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment